मुहम्मदाबाद में दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सरजू पाण्डेय एवं सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह जैसे नुमाइंदे दिए है मुहम्मदाबाद विधान सभा ने, बसपा से प्रत्याशी है विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, कांग्रेस सपा गठबंधन ने उतारा डॉ. जनक कुशवाहा को, भाजपा ने पूर्व विधायक अलका राय पर बरकरार रखा भरोसा, नामांकन के अंतिम क्षण में कांग्रेस ने अरविन्द किशोर राय को अपना उम्मीदवार बनाया था. समाजवादी पार्टी ने हैदर अली खान टाइगर को अपना प्रत्याशी बनाया था. परन्तु दोनों लोगों का पर्चा खारिज हुआ और दोनो लोग मैदान से बाहर हो गए. गाजीपुर से विकास राय की रिपोर्ट

अब उत्तर प्रदेश की चर्चित विधान सभा क्षेत्र में से प्रमुख क्षेत्र मुहम्मदाबाद में भाजपा उम्मीदवार पूर्व विधायक अलका राय एवं बसपा उम्मीदवार विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों प्रत्याशी एवं उनके समर्थक इस समय क्षेत्र में जी जान से सम्पर्क कर रहे है. अलका राय के लिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, वीरेन्द्र राय, विजय शंकर राय लगे हैं. शिवगतुल्लाह अंसारी के लिये पूर्व सांसद अफजाल अंसारी एवं परिवार समेत सभी बसपा के पदाधिकारी प्रचार में उतर गये हैं. जनक कुशवाहा के लिए समाजवादी पार्टी के राजेश राय पप्पू एवं समाजवादी तथा कांग्रेस पार्टी प्रचार में जुटी हुई है. सोमवार को 3 बजे तक नाम वापसी है उसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा.

मुहम्मदाबाद में कुल मतदाता

  • पुरूष 2,16,571
  • महिला 1,76,984

नये मतदाता

  • पुरूष3506
  • महिला2106

मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण

  • भूमिहार 1 लाख 5 हजार
  • दलित 70 हजार
  • यादव 57 हजार
  • मुस्लिम 32 हजार
  • अन्य 1 लाख 29 हजार

एक नजर में मुहम्मदाबाद के अब तक केे परिणाम

  • वर्ष 1996 में अफजाल अंसारी 63,468 सपा से निर्वाचित हुए थे. बसपा के वीरेन्द्र राय को 43, 886 मत मिले थे.
  • वर्ष 2002 में कृष्णा नन्द राय 61,049 मत पाकर भाजपा से निर्वाचित हुए थे. सपा के अफजाल अंसारी को 53,277 मिले थे.
  • विधायक कृष्णा नन्द राय की हत्या के बाद उपचुनाव में वर्ष 2006 में अलका राय 79,870 मत पाकर भाजपा से निर्वाचित हुईं. सपा के गामा राम 46126 मिले थे.
  • वर्ष 2007 में सपा के सिबगतुल्लाह अंसारी को 56,361 व भाजपा की अलका राय 52,975 मिले थे.
  • वर्ष 2012 में कौएद के सिबगतुल्लाह अंसारी 66,922 व सपा के राजेश राय 59,589 मत मिले थे
  • अब सबकी निगाह 2017 के चुनाव पर लगी है.