आशनाई – शराब में मिलाई नशे की गोलियां, अचेत होते ही गला रेत दिया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। पुरानी रंजिश के कारण दोस्‍तों ने ही उसकी शराब में नशीली गोली मिलाने के बाद उसे पिलाया और उसके अचेत होते ही बड़ी ही निर्ममता पूर्वक चाकू से गला रेतकर हत्‍या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को सोनाड़ी गांव के पास गंगहर के किनारे पुलिया के नजदीक गड्ढे में गाड़ दिया. उसकी काले रंग की हीरो बाइक थी यूपी 61 वाइ 7485, उसे करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह पूल के पास मगई नदी में फेंक दिया.

15 फरवरी बुधवार को करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्रा द्वारा बाइक को अज्ञात वाहन के रूप में बरामद किया गया था. शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने प्रेसवार्ता में बताया कि 14 फरवरी को सर्वेश राय, आशू राय, पंकज यादव, विपि‍न राम ने मिलकर बाटी-चोखा की दावत में नगेंद्र यादव उर्फ नागा को बुलाकर उसकी गला रेतकर हत्‍या कर दी, जिसमे पुलिस को सर्विलांस के माध्‍यम से पता चला कि गांव के ही सर्वेश राय, आशु राय पुत्रगण गुड्डू उर्फ सर्वेश्‍वर नाथ राय पंकज यादव पुत्र रामगहन यादव निवासी गण ग्राम सुखडेहरा थाना भांवरकोल तथा विपिन राम पुत्र अज्ञात ग्राम दहिनवर थाना भांवरकोल ने पुरानी रंजिश और अवैध संबंधों के शक में पार्टी के दौरान ही शराब में नशीली गोलियां मिलाकर नागेंद्र यादव की चाकू से गला रेतकर हत्‍या कर दी और लाश ठिकाने लगा दी.

आरोपियों की निशानदेही पर नागेंद्र यादव का शव सोनाड़ी गांव के नदी में पुलिया के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया तथा हत्‍या में शामिल आरोपी विपिन राम को छोड़कर शेष तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया. नागेंद्र की मोटरसाइकिल भी बरामद हो गयी है. आरोपियों के पास से आला-ए-कत्‍ल चाकू व दो अदद मोटरसाइकिलें बरामद की गयी हैं. गिरफ्तारी टीम में एसओ भांवरकोल विपिन सिंह, कांस्‍टेबल शिवपूजन सिंह, सुजीत कुमार सिंह, हरिशंकर यादव, आत्‍माराम मौर्य आदि शामिल थे. पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्‍कार देने की घोषणा की है.