किसी शिक्षक को मिलेगा ताज या निर्दल करेगा बैरिया पर राज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लवकुश सिंह

बैरिया विधानसभा चुनाव में इस बार सभी प्रमुख पार्टियों ने शिक्षकों को ही मैदान में उतारा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन हो या भाजपा और बसपा. तीनों दलों ने शिक्षक उम्‍मीदवार ही मैदान में भेजे हैं. इन दलों के अलावा बैरिया की जंग तब और दिलचस्‍प हो गई, जब काफी दमदारी से निर्दल प्रत्‍याशी भी यहां के मैदान में कूद पड़े.

पार्टी के उम्‍मीदवार जहां खुद की पार्टी का मंत्र और नारों को लेकर मतदाताओं के बीच हैं, वहीं निर्दल प्रत्‍याशी भी किसी से कम नहीं हैं. उनके समर्थकों का नारा है-सभी दलों में दल-दल है, सबसे अच्‍छा निर्दल है. समाजवादी पार्टी की बात करें तो यहां जयप्रकाश अंचल भी बिल्थरारोड में बतौर शिक्षक के पद पर होते हुए ही 2012 का चुनाव जीते थे. इस बार भी वही उम्‍मीदवार हैं. भाजपा की ओर से सुरेंद्र सिंह प्रत्‍याशी हैं, जो पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा में शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं. वहीं बसपा के प्रत्‍याशी जवाहर वर्मा अमर शहीद कौशल कुमार इंटर कालेज नारायण गढ़ में अध्यापक हैं.

इसके अलावा बैरिया के मैदान में मनोज सिंह और आसनी सिंह निर्दल प्रत्‍याशी के रूप में काफी दमदारी से पार्टी प्रत्‍याशियों को पटकनी देने के फिराक में हैं. अब देखना यह है कि प्रमुख दलों के इन तीन शिक्षकों में से किसी को विजय का ताज मिलता है  या बैरिया पर कोई निर्दल ही राज करता है. वजह कि मतदाता पूरी तरह साइलेंट मोड में हैं. सभी की बेचैनी की वजह भी इसीलिए है.

2012 के विधानसभा चुनाव का आकड़ा

  • बैरिया विधान सभा संख्‍या – 363
  • कुल मतदाता – 3 लाख 23 हजार 662
  • पुरुषों की संख्‍या – 01 लाख 86 हजार 815
  • महिला मतदाताओं की संख्‍या – 01 लाख 36 हजार 826
  • अन्‍य – 21

बैरिया विधान सभा – 2012 के नतीजे

  • बैरिया विधान सभा में 2012 के विधान सभा चुनाव में सपा के जयप्रकाश अंचल ने इस सीट पर अपना कब्‍जा जमाया था. जेपी अंचल को कुल – 46092 यानि 32.13 प्रतिशत वोट प्राप्‍त हुआ था.
  • वहीं भाजपा के भरत सिंह – 45534 यानि 31.74 प्रतिशत वोट प्राप्‍त कर दूसरे स्‍थान पर थे.
  • बीएसपी के मुक्‍तेश्‍वर सिंह – 31809 यानि 22.17 प्रतिशत वोट प्राप्‍त कर तीसरे स्‍थान पर रहे.
  • वहीं तब कांग्रेस से चुनाव लड़े सुभाष यादव को – 5635 यानि 03.93 प्रतिशत वोट प्राप्‍त हुआ और वह चौथे स्‍थान पर रहे.

Read These:

 

Follow Us On :

  • https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
  • https://twitter.com/ballialive_