बीेते 25 साल में जमानिया-चंदौली मार्ग पर कोई काम नहीं हुआ – दूबे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जमानिया क्षेत्र नई बाजार की जर्जर सड़क पर लालटेन ढिबरी व टॉर्च लेकर एक किलोमीटर तक सड़क को ढूंढा. लोगों ने कहा कि जमानिया तहसील से चंदौली को जोड़ने वाली इस सड़क पर 25 वर्षों से कोई काम नहीं हुआ है. यह सडक भयंकर व जानलेवा गड्ढों के रूप में तब्दील हो गई है.

समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दूबे ने गुस्साए ग्रामीणों को सीख देते हुए कहा कि अच्छी सड़कों पर चलना देश के सभी व्यक्तियों का मौलिक अधिकार है. लगातार ढाई दशक से जमानिया क्षेत्र का विधायक सांसद एवं मंत्री रहने वाले माननीय यहां विकास के नाम पर लोगों को केवल धोखा दिये हैं, वही केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री ने  भी सड़कों के मामले मैं उदासीनता दिखाया है.

मतदान करने की किया अपील
नई बाजार सहित स्थानीय निवासियों ने जमानिया ककरैत मार्ग की जर्जरता  को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया तथा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद किया था. ब्रजभूषण दूबे ने सभी को मतदान करने की सिफारिश किया. साथ ही इस मुद्दे पर डट कर संघर्ष करने की भी सलाह दिया. इस अवसर पर इमरान खान, अनूप मिश्रा, सोहेल खान, नागेंद्र दादा, तौसीफ गोया, जावेद अहमद, हनुमान बिंद, महेश पासवान, नसीम पहलवान, रोशन यादव, गुल्लू सिंह यादव आदि लोगों ने संबोधित किया. संचालन अनूप मिश्रा एवं अध्यक्षता इमरान खान ने किया.