उत्साहवर्धन करते रहने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़ (बलिया)। होनहार एवं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने से उनका मनोबल बढ़ता है. यही बच्चे भविष्य में अपने परिवार, समाज एवं देश के कर्णधार बनते हैं. यह उद्गार सामाजिक कार्यकर्ता बब्बन विद्यार्थी ने रविवार को क्षेत्र के अड़रा, घोड़हरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा.

कहा कि मेधावी बच्चों को पुरस्कृत होते देख कमजोर बच्चों का भी आत्मबल बढ़ता है. प्रबंधक अन्नपूर्णा नन्द तिवारी ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है. समय समय पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहने से उनमें प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. यही प्रतिस्पर्धा उनके जीवन में सफलता प्रदान करती है. सामाजिक चिंतक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आजकल एक से बढ़कर एक आधुनिक पद्धति के विद्यालय संचालित हो रहे हैं. लेकिन इन विद्यालयों में वास्तविक शिक्षा का अभाव है. वास्तविक शिक्षा वह है जो प्रत्येक नागरिक को देश भक्ति की प्रेरणा प्रदान करता है.

सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र -छात्राओं ने मां सरस्वती का वन्दना एवं स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया. इस अवसर पर प्रभुनाथ तिवारी, धर्मराज सिंह, परमानन्द चौबे, बृजेश पाठक, रामकृष्ण तिवारी, देवेन्द्र प्रताप, रोहित सिंह, दीपक सिंह, रत्नेश दूबे, विक्की राय, नीलम पांडेय, प्रिया पाठक, जूही वर्मा, पूर्णिमा सिंह, पूजा यादव आदि उपस्थित थे.