बैरिया तहसील मोड़ से देवराज ब्रह्म मोड़ तक गरजा बुलडोजर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार व सुरेमनपुर में विगत माह बुलडोजर चलने के बाद शुक्रवार को एन एच 31 तहसील मोड़ से देवराज ब्रह्म मोड़ तक बुलडोजर चला. उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी त्रयम्बक नाथ दुबे के नेतृत्व में सड़क के पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

आए दिन कस्बे में अतिक्रमण की वजह से घण्टों जाम के झाम में लोग फंस जाते रहे है, जिसको एसडीएम व सीओ ने गम्भीरता से लिया है. कई दिन पहले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी. माकुल रिस्पांस अतिक्रमणकारियों की तरफ से नहीं मिला तो बुलडोजर का सहारा लेकर सड़क की पटरियों पर बने चबूतरे, दीवाल, गुमटियों को गिरा दिया गया. इससे जाम से निजात तो मिलेगी, लेकिन दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने पक्का निर्माण कर शेड भी लगा लिए थे. जिसे तोड़ने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. इस दैरान देखने के लिए लगी भीड़ के कारण याता यात भी प्रभावित रहा. जहां आम लोग अतिक्रमण हटाने को जायज ठहरा रहे थे. वही दुकानदारों के मुंह से आह निकल रही थी. करवाई में करीब 500 दुकानों के सामने का शेड, एक हजार से अधिक बोर्ड तोड़े गए. सैकड़ों गुमटियों को हटवा दिया गया. उक्त मौके पर तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान, नायब तहसीलदार शशिकांत मणि, एसआई राम दिनेश तिवारी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे.