पलक पावड़े बिछाये समर्थकों ने रामगोविंद का भव्य स्वागत किया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया)। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रामगोविंद चौधरी को समाजवादी पार्टी के टिकट मिलने पर अपने गृह क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने गाजे बाजे व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. मानो पूरा क्षेत्र अपने प्रिय नेता के स्वागत में पलक पावड़े बिछाये बैठा थे.

स्वागत कार्यक्रम सुखपुरा, बैशाहा, मिड्ढा, बेरुआरबारी, कैथौली, मैरिटार आदि का प्रतिनिधित्व करते हुए बांसडीह चौराहे से तहसील मुख्यालय पर ज्योहीं पंहुचा, त्योंही कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते मंत्री, नेता  को कंधे पर उठा लिया. उसके बाद नारे लगाते हुए अखिलेश यादव जिंदाबाद, रामगोविंद चौधरी जिंदाबाद के नारों से जगह जगह स्वागत किया गया. बांसडीह कचहरी स्थित दशवत ब्रम्ह स्थान के साथ ही मां चक्रधारणी दुर्गा मन्दिर पर माथा टेकते हुए तहसील मुख्यालय पहुचें. वहां अधिवक्ताओं ने भी स्वागत किया. दराव जितौरा,  छोटकी सेरिया, केवरा, सुरहिया, सहतवार, रेवती आदि विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

सहतवार में आयोजित नुक्कड़ सभा में मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि आज जो स्नेह और प्यार क्षेत्र की जनता ने दिया है, राम गोविन्द चौधरी उसे भुला नहीं सकता. जब तक जिंदगी रहेगी, आप क्षेत्रवासियों के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. आप लोगों द्वारा हम पर इसी तरह सदैव कृपा व सहयोग देकर प्रदेश के मुखिया युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाए.  साथ ही क्षेत्र व प्रदेश के विकास में सहयोग दें.

जितना काम अखिलेश यादव ने प्रदेश में किया है, उतना विकास अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया. बांसडीह विधान सभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद किसी ने इस इलाके का विकास उतना किसी ने नहीं किया, जितना मेरे द्वारा व सपा शासन में हुआ है. चाहे घाघरा का लगभग 222 करोड़ का पुल,  हुसैनाबाद में टाउन पॉलिटेक्निक,  आईटीआई, 132 केबी विद्युत पारेषण केंद्र, आश्रम पद्धिति विद्यालय, पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र, सड़क  सिकंदरपुर से लालगंज तक टू लेन सड़क आदि कार्य हुए हैं. इस दौरान हरेंद्र सिंह, अशोक यादव, रामराज तिवारी, शिवजी सिंह, अजय सिंह, गणेश सिंह,  हीरा लाल वर्मा, यदुनाथ सिंह, अतुल कुमार पांडेय,  सुशील कुमार पांडेय, राकेश तिवारी छोटे,  अभिषेक मिश्रा मिंटू,  चंद्रभान तिवारी, अनिल पांडेय, अनिल तिवारी अंधियार बालखंडी राजभर, नन्दलाल राजभर, कौशल पांडेय आदि रहे.