मायावती का जन्मदिन मनाया, बसपा सरकार बनाने का संकल्प

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

⁠⁠रसड़ा (बलिया) | भगत सिंह इण्टर कालेज में बासपा कार्यकर्ताओ ने रविवार को बहन मायावती का 61वा जन्मदिन केक काटकर मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने विधायक उमाशंकर सिंह को रिकार्ड मतों के जिताने के साथ मायावती को पुनः प्रदेश की सत्ता सौपने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बहन मायावती एवं कांसीराम के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर की गयी.

विधायक उमाशंकर सिंह ने कार्यकर्ताओ संग केक काटकर बहनजी की लम्बी उम्र की कामना की. वक्ताओं ने मौजूद लोगो को बसपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया. विधायक ने कहा कि बसपा सर्व समाज की कामना करती है. उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विरोधियो द्वारा  साजिश के तहत उन्हें विधान सभा की सदस्यता से बर्खास्त कराया गया.उन्होने सच की लड़ाई से पीछे न हटने की बात कही चाहे कानूनी लड़ाई ही क्यों न लड़ना पड़े. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुये कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का हुआ  है.ऐसा कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है.

विधायक ने कहा कि अगर किसानों का कर्ज माफ़ किया गया होता तो वह भी नोटबंदी का समर्थन करता. उन्होंने कहा कि आप सब ने  जितना मत से मुझे चुनाव जिताये थे उससे अधिक मतों से जिताकर विरोधियो की बोलती बंद कर दे.इस मौके पर विभिन्न पार्टियो के  अनेक कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन थामा. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनय राजभर, सपा के शकील सेराजी, कौमी एकता दल के सीमा राजभर सहित अनेक नेता अपने समर्थको संग कार्यकर्ताओ का माल्यार्पण कर बसपा में स्वागत किया. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, बीरबल राम, नुरुल बसर अंसारी, राजेश जायसवाल, इंद्रजीत सिंह, मान सिंह, संतोष राम, नन्दलाल राम, संतोष कुमार पाण्डेय, राकेश सिंह पिन्टू,  अरविन्द सिंह आदि ने भी विचार रखे. फोटो सहित