मकर संक्रांति स्नान पर्व पर इलाहाबाद की यातायात/डायवर्जन/पार्किंग व्यवस्था

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इलाहाबाद। पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के अवसर पर जनपद इलाहाबाद में यातायात / डायवर्जन / पार्किंग व्यवस्था. इलाहाबाद में 12 जनवरी (पौष पूर्णिया ) से कल्पवास शुरू हो जाएगा.  यह एक महीना चलेगा, लेकिन मेला 24 फ़रवरी ( महाशिवरात्रि ) तक रहेगा.

माघ मेला इलाहाबाद वर्ष – 2017 के प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा (दिनांक 12.01.2017) एवं मकर संक्रान्ति (दिनांक 14.01.2017) स्नान पर्वों पर संगम आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों की सम्भावित भारी भीड़ को दृष्टिगत सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 11.01.2017 को प्रातः 05 बजे से दिनांक 15.01.2017 को रात्रि 12:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी एवं कॉमर्शियल मालवाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. उक्त अवसर पर वाहनों के आवागमन / डायवर्जन हेतु व्यवस्था निम्नवत प्रकार से की गयी है :

  • रीवां, बांदा रोड की और से इलाहाबाद की और आने वाले भारी एवं कॉमर्शियल वाहनों को गौहनिया – थाना घूरपुर से डायवर्ट किया जा रहा है. वाराणसी, प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन कर्मा रोड होते हुए पचदेवरा, मिर्जापुर होकर भेजे जा रहे हैं.
  • मिर्जापुर रोड से इलाहाबाद होकर कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ की ओर आने वाले भारी एवं कॉमर्शियल वाहन मिर्जापुर से औराई हंडिया बाईपास होकर जा रहे हैं. रामपुर चौराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र से भारी एवं कॉमर्शियल वाहनों को इलाहाबाद की ओर आना प्रतिबंधित किया गया है.
  • वाराणसी से कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी के मध्य आवागमन करने वाले भारी एवं कॉमर्शियल वाहन हंडिया बाईपास से कोखराज की ओर डायवर्ट किये जा रहे हैं.
  • वाराणसी से इलाहाबाद शहर की तरफ आने वाले भारी एवं कॉमर्शियल वाहन हंडिया बाईपास से कोखराज की ओर डायवर्ट किये जा रहे हैं.
  • लखनऊ रोड से इलाहाबाद होकर रीवा / मिर्जापुर की ओर जाने वाले भारी एवं कॉमर्शियल वाहनों को नवाबगंज बाईपास से डायवर्ट किया जा रहा है, जो हंडिया बाईपास से औराई, मिर्जापुर होकर गंतव्य को जाएंगे.
  • प्रतापगढ़ रोड से इलाहाबाद शहर होकर रीवां / मिर्जापुर की ओर जाने वाले भारी एवं कॉमर्शियल वाहनों को सोंराव बाईपास से डायवर्ट किया जा रहा है, जो हंडिया बाईपास से औराई, मिर्जापुर होकर गंतव्य को जायेंगे.
  • माघ मेला को दृष्टिगत जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं / आम जनमानस की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 11.01.2017 को प्रातः 05 बजे से दिनांक 15.01.2017 को रात्रि 12:00 बजे तक नो इन्ट्री अवधि में पास सुदा ट्रकों एवं पेट्रोल/डीजल/गैस/केरोसीन के टैंकरों का इलाहाबाद शहर क्षेत्र एवं इलाहबाद नगर निगम क्षेत्र में आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है.

माघ मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था निम्नवत प्रकार से की गयी है :

  • रायबरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर एवं शहर क्षेत्र से आने वाले भारी वाहन, प्राइवेट बस, ट्रक, ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था जीटी जवाहर के निकट एमजी मार्ग के दक्षिण स्थित प्लाट न० 17 परेड क्षेत्र में की गयी है. इस पार्किंग के भर जाने के उपरान्त केपी कॉलेज मैदान एवं कर्नलगंज इन्टर कॉलेज में वाहन पार्क करायें जायेंगे. हल्के वाहन जैसे जीप, कार, मैजिक आदि की पार्किंग व्यवस्था यातायात पुलिस लाइन माघ मेला के पश्चिम व काली सड़क के उत्तर खाली मैदान में की गयी है, इस पार्किंग के भर जाने के उपरान्त सीएमपी डिग्री कॉलेज ग्राउंड, मूक बधिर विद्यालय जार्जटाउन एवं क्रास्थवेट कालेज बाई का बाग में पार्किंग कराई जायेगी. अलोपी बाग, दारागंज, अल्लापुर क्षेत्र से आने वाले हलके वाहनों को बाघम्बरी मार्ग पुराना जीटी रोड क्रॉसिंग के बाईं तरफ खाली मैदान में पार्क कराया जाएगा. दो पहिया वाहन एवं साइकिल की पार्किंग व्यवस्था जवाहर लाल एहरू रोड के किनारे काली व लाल सड़क के मध्य खाली मैदान में की गयी है.
  • इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि वाराणसी एवं जौनपुर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को थाना झूंसी के पूर्व व पीछे स्थित महुवा बाग के खाली स्थान पर पार्क कराया जाएगा. इस स्थान के भर जाने की दशा में वाहनों की पार्किंग त्रिवेणीपुरम में स्थित पानी की टंकी के पास खाली मैदान में पार्क कराया जाएगा. त्रिवेणीपुरम पार्किंग स्थल भर जाने के उपरान्त अंदावा चौराहा के पास पटेल बाग स्थित पार्किंग में वाहन पार्क कराये जायेंगे.
  • मिर्जापुर, बांदा व रीवां की तरफ से आने वाले भारी वाहन प्राइवेट बस, ट्रक एवं ट्रैक्टर की पार्किंग पुराने यमुना पुल के निकट युसू दरबार ग्राउंड / लेप्रोसी चौराहे के पास पेट्रोल पंम्प के निकट खाली स्थान में की गयी है. उक्त पार्किंगों के भर जाने के उपरान्त केन्द्रीय जेल आवासीय कालोनी ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा.