स्कूल बंद मिले, एक्शन में आए बीएसए                         

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने शुक्रवार को पांच स्कूलों का निरीक्षण किया, लेकिन सभी स्कूल बंद मिले. बीएसए ने बंद स्कूलों के सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है. बीएसए ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में अत्यधिक ठंड होने के कारण समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत 08वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित करते हुए कार्यरत विद्यालयों पर शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गए हैं. बावजूद इसके निरीक्षण में विद्यालय बंद पाया जाना, आदेश की अवहेलना है.

बीएसए डॉ. राकेश सिंह शुक्रवार को सबसे पहले शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्रावि मुस्तफाबाद बस्ती पहुंचे, लेकिन विद्यालय पर ताला झूल रहा था. वहां से बीएसए प्रावि सराय भारती नम्बर-01 पर गये, लेकिन वहां भी ताला बंद था. प्रावि नारायनपुर पर भी ताला से ही दर्शन हुआ. इसके बाद बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्रावि व उप्रावि पहाड़पुर अनु. बस्ती का निरीक्षण किया, लेकिन यहां भी दोनों स्कूलों पर ताला ही लटका हुआ मिला. बीएसए ने उक्त विद्यालयों पर कार्यरत सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है. बीएसए ने कहा कि आदेश की अवहेलना किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जायेगी. वहीं, विधान सभा चुनाव को देखते हुए उन प्रावि/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / प्रभारी प्रधानाध्यापकों से रंगाई-पुताई, रैम्प, विद्युतीकरण इत्यादि अपूर्ण कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया है, जहां पोलिंग बूथ है. कहा कि समय सीमा के बाद कार्य अपूर्ण मिलने पर सम्बंधित के विर की जायेगी.