आखिरी ओवर में गेंद बाउंड्री पार, कप बैजनाथ छपरा के हवाले

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जयप्रकाशनगर (बलिया)। एक माह से चल रहे लोकनाय‍क जयप्रकाश नारायण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को जेपी ट्रस्‍ट के जेपी नारायण ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र के मैदान में खेला गया. फाइनल में सिताबदियारा और बैजनाथछपरा की टीमें आमने सामने थी. पहले टॉस जीत कर सिताबदियारा की टीम ने बल्‍लेबाजी करते हुए कुल 16 ओवर में 95 रन का स्‍कोर खड़ा किया.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र के मैदान में उमड़े दर्शक

जबाब में उतरी बैजनाथ छपरा की टीम ने आखरी सोलहवें ओवर में संघर्ष करते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच का आनंद लेने दर्शकों के बीच एमएलसी रविशंकर सिंह पप्‍पू भी मौजूद थे. वह भी दर्शकों के बीच बैठ कर इस मैच का आनंद अंत तक लेते रहे. मैच आखिरी क्षण तक काफी रोमांचक रहा. कोई नहीं तय कर पा रहा था कि जीत किसकी होगी. अंत में पांच गेंद पर बैजनाथ छपरा की टीम को चार रनों की जरूरत थी. तभी एक चौके ने विजय का सेहरा बैजनाथ छपरा के माथे बांध दिया.

इस गांव के समाजसेवी सुर्यभान सिंह ने विजेता टीम के कैप्‍टन अनुज कुमार धोनी व उप विजेता टीम के कैप्‍टन दीपू सिंह को स्‍वयं कप प्रदान किया. इसके अलावा सिताबदियारा के बब्‍लू कुमार को मैन आफ द सीरीज का पुरस्‍कार दिया गया. मैन आफ द मैच बैजनाथ छपरा के सोनू कुमार, बेस्‍ट बॉलर सोनू, बेस्‍ट बल्‍लेबाज सुमंत व बेस्‍ट कीपर राहुल को घोषित किए गए. वहीं, उद्घोषक कुलदीप व सुरेश यादव, अम्‍पायर सोनू कुमार सिंह और आशीष सिंह को भी निष्‍पक्ष खेल खेलाने के लिए आयोजन समिति की ओर से सम्‍मानित किया गया.

पुरस्‍कार वितरण समारोह में आयोजन समिति के अध्‍यक्ष जगलाल यादव, कोषाध्‍यक्ष रामकुमार यादव, सचिव शैलेश यादव व संजय यादव ने सभी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया. फाइनल मैच का उद्घाटन भी समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने किया. इस मौके पर मौजूद अन्‍य प्रमुख लोगों में जेपी ट्रस्‍ट के व्‍यवस्‍थापक अशोक कुमार सिंह, द्वाबा इकाई के सपा अध्‍यक्ष उमेश यादव, ग्राम प्रधान बच्‍चा यादव, विनोद यादव, पूर्व प्रधान जनार्दन यादव, बृजबिहारी यादव, अरूण सिंह आदि सहित हजारों दर्शक भी मौजूद रहे.