गरीब मजलूमों संग पुलिस कप्तान करेंगे नए साल की शुरुआत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण साल के पहले दिन दयाछपरा गांव में होंगे. वहां वह नए साल का उत्सव गरीब मजलूम महिलाओं के साथ मनाएंगे. इस अवसर पर एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ चिन्हित गरीब महिलाओं में कंबल का वितरण करेंगे, वहीं उनके जीविका के संसाधनों की व्यवस्था के लिए महिलाओं को हुनर सिखाए जाने का श्रीगणेश भी करेंगे.

गौरतलब है कि दयाछपरा गांव में कच्ची शराब बनाने का धंधा कुटीर उद्योग की तरह फैल गया था. बलिया आगमन के बाद पुलिस अधीक्षक शराबबंदी को लेकर काफी गंभीर रहे. परिणाम यह रहा कि दयाछपरा में अवैध शराब निर्माताओं के यहां पुलिस कई- कई चक्र कार्रवाई की. ऐसे में पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाइयां पहले की से जोरदार व असरदार रही.  उक्त मोहल्ले की महिलाओं की यह आवाज कि हम जीविका के लिए क्या करें, पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंचते पहुंचते पहुंच ही गई. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने जनपद की एनजीओ टीमों से बुलाकर वार्ता की और उन्हें दयाछपरा में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया. कई एनजीओ इस काम के लिए तैयार हैं.  दयाछपरा में नए साल के पहले दिन दोपहर में लगभग 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक के साथ कई एनजीओ के संचालक भी पहुंच रहे हैं,  जो वहां की महिलाओं को स्वरोजगार व स्वावलंबन के लिए हुनरमंद बनाएंगे. उक्त आशय  की जानकारी  एसएचएचओ बैरिया केके तिवारी ने दी है.  बताया कि इस अवसर पर कई सम्मानित लोग भी उपस्थित रहेंगे.