अब मवेेशियों के इलाज के लिए सचल वाहन दस्ते की सौगात

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। प्रदेश के पशु पालकों को सरकार के तरफ से सचल वाहन दस्ते की सौगात दी गई है. पशु चिकित्सा की जीर्ण—शीर्ण व्यवस्था को बदलने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस पहल से किसानों को अपने पशुओं के इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में सचल वाहनों का शुभारंभ प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री विजय मिश्र, एमएलसी विजय यादव व डीएम संजय कुमार खत्री ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया.

इस अवसर पर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने कहा कि अब बेजुबानों के उपचार के लिए पशु पालकों को इधर—उधर भटकने की जरूरत नहीं है. अब तक अपने मवेशियों के उपचार के लिए पशु पालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. समय से टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाने के कारण मवेशी अक्सर बीमारियों की चपेट में आ जाते थे. इन दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से पशु पालकों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. सचल स्वास्थ्य सेवा वाहन पशु पालकों के घर पर पहुंचेगा और बीमार मवेशियों का उपचार मुफ्त में किया जायेगा.

गाजीपुर जनपद में 13 सचल स्वास्थ्य सेवा वाहन मुहैया कराये गये हैं. यह ब्लाकों में 20 दिनों तक भ्रमण करेंगे. हर गांव में जाकर वहां के किसानों के पशुओं की जांच की जायेगी तथा टीकाकरण व गर्भाधान की व्यवस्था भी सचल दस्ते द्वारा की जायेगी. मवेशी के बीमार होने पर संबंधित पशु पालक को अपने ब्लाक के पशु चिकित्सक को इसकी जानकारी देनी होगी. इसके बाद बताये गये स्थान पर सचल स्वास्थ्य पशु वाहन पहुंच जायेगा. यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रमणि ने दी. इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, सदानंद यादव, ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी, गुडडू यादव, सिद्धार्थ मालवीय, एसके पांडेय, डीसी मनरेगा अनन्य मिश्रा, डॉ. टीसी दूबे आदि लोग मौजूद रहे.