पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक शंभू नाथ चौधरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। सदर क्षेत्र से पूर्व विधायक अधिवक्ता शंभू नाथ चौधरी की पुण्यतिथि  अधिवक्ता भवन के सभागार में शुक्रवार को मनाई गई. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता समाजवादी विचारक पांडेय गोविंद जी ने कहा कि शंभुनाथ चौधरी जुल्म के खिलाफ एक सशक्त आवाज थे. उनके व्यक्तित्व की कल्पना आज के नेता नहीं कर सकते.  उनके द्वारा किए गए संघर्ष से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने समाजवादी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में और समाजवादी होने में फर्क है.
जेपी विचार मंच के संयोजक लोकतंत्र सेनानी विजेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शंभू नाथ चौधरी ने समाज में चेतना जगाने का काम किया. सपा के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने कहा कि आज के नेताओं को शंभू चौधरी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए. सभा को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, विपिन बिहारी सिंह, मारकंडे सिंह, रमाशंकर यादव, विश्वनाथ चौधरी, राजेंद्र चौधरी, शैलेश कुमार सिंह, छठी, दुर्गा प्रताप सिंह, डॉ. जनार्दन राय, विजय शंकर यादव, अमरदेव सिंह, श्रीराम चौधरी सहित दर्जनों अधिवक्ताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता सेनानी रामविचार पांडेय तथा संचालन माले नेता लक्ष्मण यादव एवं राकेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया. शंभू नाथ चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.