छितौनी से फ्री वाई फाई सेवा का शुभारंभ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के छितौनी स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को फ्री वाई फाई सेवा का शुभारम्भ हुआ. फ्री वाई फाई सेवा का शुभारम्भ होते ही विधान सभा क्षेत्र के वासियों के चेहरे खिल उठे. कार्यालय पर क्षेत्रवासियों द्वारा अपना नामांकन कराने की होड़ लगी रही.

फ्री वाई फाई सेवा चालू होने से विशेष कर युवा वर्ग में विशेष उत्साह देखा गया. विधायक उमाशंकर सिंह ने जैसे ही फ्री वाई फाई सेवा का द्वीप प्रज्वलन कर नव वर्ष की सौगात दी. पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा. नव वर्ष पर फ्री वाई फाई की सौगात देते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा की बीते वर्ष में जाने अनजाने में हुई गलतियों को माफ़ करे तथा नये वर्ष में आप हम सब ऐसा प्रयास करे की कोई गलती न हो. विकास की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे अल्प समय ही मिला, जिसमे विधान सभा में मात्र 40 प्रतिशत ही विकास हुआ है. रसड़ा की विकास को प्रदेश में स्थान देखना चाहता हूं. रसड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रखना चाहता हूं. इसीलिये फ्री वाई फाई सेवा दी है, जिससे गरीब छात्र भी इंटरनेट सेवा के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर सके.

श्री सिंह ने कहा, ये सेवा अपने पैसों से विधान सभा क्षेत्र में शुरू किया हूं. जब तक ज़िंदा रहूंगा ये सेवा चालु रहेगी. कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में चालू करने के दो से तीन माह लग जाएंगे, तब तक चुनाव की अधिसूचना लागू हो जायेगी. इसलिए अभी रसड़ा शहर में सभी चौराहा समेत प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के अलावा खाकी बाबा के मन्दिर, चोगड़ा, चिलकहर में 15 डिवाइस लगाए जाएंगे. बाद में पूरे विधानसभा क्षेत्र में शुरू की जायेगी. ये सेवा 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो जायेगी. विधायक ने जनपद के सभी पत्रकारों को डायरी पेन देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर पूर्व बसपा मण्डल कोआर्डिनेटर डॉ. मदन राम, विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, जब्बार अंसारी, करुणेश सिंह, कामता सिंह, राजेश जायसवाल, हिटलर सिंहॉ, राकेश सिंह पिन्टू, मुन्ना सिंह, अर्जुन जायसवाल, लाल बाबू सोनी, जफ़र अहमद आदि उपस्थित रहे.