सिकन्दरपुर में हुई सौगातों की बरसात

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

काबीना मंत्री मु. रिजवी ने किया कई विकास कार्यों का शिलान्यास

बलिया। रविवार का दिन सिकन्दरपुर वासियों के लिए सौगातों की बरसात लेकर आया, जब काबीना मंत्री मु. जियाउद्दीन रिजवी ने बारी-बारी से कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्य कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में हुआ.

काबीना मंत्री ने बस स्टेशन पर जनता की सुविधा के लिए दो वाटर प्यूरीफायर प्लान्ट का लोकार्पण किया. उसके बाद बस स्टेशन से कैलाश हलवाई की दुकान तक हॉट  मिक्स से सड़क निर्माण एवं डिवाइडर व एलईडी का शिलान्यास किया. सबसे महत्वपूर्ण तोहफा मिला मोबाइल ट्रॉन्सफार्मर का. कस्बे में 6 बजे शाम से सात 10 बजे तक जनरेटर से लाइट जलाने की घोषणा भी की गई. इसके अतिरिक्त कस्बे के व्यापारियों के लिए फ्री वाई फाई की सुविधा देने का आश्वासन मंत्री जी ने दिया. इन कार्यक्रमों के बाद चैक में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए श्री रिजवी ने सपा सरकार द्वारा प्रदेश भर में किये गए विकास कार्यों की चर्चा की. प्रारम्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व समाज सेवी संजय जायसवाल के नेतृत्व में मंत्री जी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन जुबैद वारसी ने किया. कार्यक्रम में मदन राय, रामजी यादव, राकेश यादव, कौशल श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवानगर रामवचन यादव जयराम पाण्डेय, अनंत मिश्रा आदि उपस्थित रहे.