सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में श्रीराम कथा की शुरुआत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में शनिवार को श्रीराम कथा की शुरुआत करते हुए पंडित विजय नारायण महाराज ने राम नाम की महिमा, सन्त का महत्व, सन्त महात्माओं का आचरण व उनसे समाज को मिलने वाले दिशा निर्देश पर विस्तार से प्रकाश डाला.

bairiya_dhanush

पहले दिन प्रवचन सुनने काफी संख्या मे धर्मानुरागी नर नारी इकट्ठा हुये. इसके पूर्व सन्त बालक बाबा ने अपने आशीर्वचनों के बाद रामायण पूजन कराकर श्री रामकथा का शुभारम्भ कराया. उल्लेखनीय है कि धनुष यज्ञ मेला मे सुदिष्ट बाबा के निर्वाण दिवस अगहन शुक्ल एकादशी की पूर्व सन्ध्या से मेला प्रबन्धक/ प्रधान कोटवा द्वारा सुदिष्ट बाबा के आश्रम परिसर में रामायण पाठ व एकादशी के दिन से श्रीराम कथा का आयोजन कराने की परम्परा रही है. इस क्रम में प्रधान/मेला प्रबन्धक जनक दुलारी ने सभी परम्परा का पालन करते हुये इस साल प्रथम दिन से ही दूर दूर से आश्रम पर आये साधु महात्माओ के लिये नाश्ता, भोजन की भी व्यवस्था करायी है, रामकथा की भी शुरूआत कराई. इस अवसर पर पूर्व प्रधान गौरीशंकर प्रसाद, रौशन गुप्त, विवेकानन्द पाल, मिथिलेश सिह, मुन्ना सोनी, हृदयानन्द सिह, मंगल मिश्र, राजन सिह आदि दर्जनो लोग उपस्थित रहे.