पीजी कॉलेज दुबेछपरा में सोनू अध्यक्ष व अंशुमान महामन्त्री

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

र्बैरिया (बलिया)। अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दुबेछपरा में रविवार को छात्रसंघ चुनाव भारी गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर सोनू कुमार वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनन्द कुमार सिंह के मुकाबले 232 मतों से तथा उपाध्यक्ष पद पर दीपेन्द्र कुमार तिवारी ने धनजी यादव के मुकाबले 111 मतों के अन्तर से पराजित कर जीत दर्ज किया.

dubeychara

अंशुमान प्रताप सिंह ने जयबहादुर सिंह को 32 मतों के अन्तर से पराजित कर महामंत्री के पद पर विजय पताका फहराया. वहीं पुस्तकालय मंत्री पद पर सौरभ कुमार गुप्ता व कला संकाय प्रतिनिधि पद पर चन्दन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए. अपने प्रत्याशियों की जीत से समर्थकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया. इस महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए पांच पदों पर 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.

dubeychapra_3 dubeychapra_1

कला संकाय प्रतिनिधि व पुस्तकालय मन्त्री पद पर एक-एक प्रत्याशी हाने से दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय था. चुनाव अधिकारी डॉ शिवेष राय की देख रेख व प्राचार्य डॉ. गणेश पाठक के संरक्षण मे रविवार की सुबह 09 बजे मतदान शुरू हुआ, जो अपराह्न 02 बजे बजे तक चला. सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल तैनात थी. दोपहर में दो छात्रगुट आमने सामने आ गए, जिसे पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए शान्त कर विवाद आगे नहीं बढने दिया. चुनाव अधिकारी डॉ. शिवेष राय ने बताया कि कुल 1711 मतों में 1036 मत पड़े थे, जिसमें 58 मत अवैध हुए. विजयी पदाधिकारियो को तुरन्त प्राचार्य डॉ. गणेश पाठक ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. विजेता पदाधिकारियों को पुलिस संरक्षण में उनके घर तक छोड़ा गया. इस अवसर पर एसडीएम बैरिया अरविन्द कुमार व सीओ त्रयंम्बकम नाथ दुबे, एसएचओ बैरिया केके तिवारी व दोकटी, हल्दी आदि सर्किल के थानाध्यक्ष सदल बल उपस्थित रहे.