चैन राम बाबा के दरबार में परिणय सूत्र में बंधे 21 जोड़े

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया)। सहतवार स्थित  चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर  बृहस्पतिवार को 21 सौभाग्यशाली कन्याओं का सामूहिक  वैवाहिक समारोह सम्पन्न हुआ. क्षेत्र के प्रकांड विद्वान दया शंकर पाठक और अन्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यह आयोजन हुआ. कन्याओं का कन्यादान वार्ड नवम्बर 5 निवासी श्रीकृष्ण सिंह ने  किया. कार्यक्रम का शुभारंभ चैन राम बाबा समाधि स्थल के महंत राजेश्वर दास ने दीप प्रज्वलित कर किया.

sahatwar_shadi

बता दें कि चैन राम बाबा की पावन स्थली सहतवार में श्रीकृष्ण सिंह  ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी  21 गरीब कन्याओं का शुभ  विवाह बृहस्पतिवार को संपन्न करवाया. प्रत्येक कन्या के लिए अलग अलग 21 मंडप तैयार किए गए. प्रत्येक जोड़ों के लिए अलग अलग सामान तैयार किया गया. सभी जोड़ों के लिए शादी का जोड़ा, बेड (पलंग), पायल, मंगल सूत्र, बिछिया, सिकड़ी, कान बाली, नथिया, बर्तन,  पंखा, आलमारी,  बक्सा, ब्रीफकेश व गृहस्थी से सम्बंधित सारे सामानों को देकर वर वधू को  आशिर्वाद देकर विदा किया गया.

sahatwar_shadi_1 sahatwar_shadi_3

बारातियों व अन्य लोगों के लिए भोजन नाश्ते का प्रबंध भी था. लोग वर वधू को व आयोजन कर्ता को आशीर्वाद दिए. उनके इस साहसिक कार्य की पूरे क्षेत्र मे प्रशंसा हो रही है. लोगों का कहना है कि उनके इस ऐतिहासिक कार्य से कितने ग़रीब लोगों के परिवार का मांगलिक कार्य ख़ुशी के साथ सम्पन्न हो रहा है. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. श्रीकृष्ण सिंह के पुत्रों में  रमेश सिंह, अशोक सिह,  सोखा सिंह,  दिनेश सिंह, जयप्रकाश सिंह ने भी वर वधू को आशिर्वाद दिया. शादी में सभी भाइयों का सहयोग सराहनीय रहा. शादी समारोह में सांसद रवींद्र कुशवाहा, भाजपा नेत्री केतकी सिंह, विनोद शंकर दुबे, नरेंद्र  सिंह, पुनीत पाठक, पी एन सिंह, अवलेश सिंह, अरविन्द गांधी व चैन राम बाबा समाधिस्थल के महंत राजेश्वर दास सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.