सिपाही को धक्का मार राइफल लूट ले गए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कई जिलों की पुलिस फोर्स जगह जगह मौजूद है. उसके बावजूद बेखौफ बदमाश अपने वाहन से धक्का मार कर पिकेट पर तैनात सिपाही की राइफल लूट कर बड़े ही आराम से भाग निकले. यह दुस्साहसिक घटना शनिवार की रात करीब पौने एक बजे महाराजगंज बाजार में लबे हाइवे पर हुई. सिपाही रतन चंद्र श्रीवास्तव शहर कोतवाली में तैनात हैं. घटना के वक्त वह होमगार्ड जवान बलवंत यादव के साथ पिकेट ड्यूटी पर थे. बदमाशों के वाहन के धक्के से उनके दोनों पैरों में चोटें आईं है.

रतन चंद्र श्रीवास्तव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. रतन चंद्र श्रीवास्तव भदोही जनपद के रहने वाले है. शहर कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जरूरी कार्रवाई होगी. घायल सिपाही रतन चंद्र ने बताया कि वाराणसी की ओर से मिर्च लदी पिकप का चालक रुक कर उनसे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन के बाबत जानकारी लेने लगा. उसी बीच वाराणसी की ओर से आए दो वाहनों में एक के चालक ने उन्हें जानबूझ कर धक्का मारा. वह दूर गिर पड़े. उसके बाद वाहन सवार उनकी राइफल लेकर आगे निकल गए. यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि वह यह भी नहीं देख पाए कि कौन वाहन था. उसमें कितने सवार थे. अलबत्ता, उसका रंग सफेद था. अनुमान है कि टाटा सूमो अथवा जाइलो हो सकती है. उस वक्त होमगार्ड का जवान अपनी जान बचाने की गरज में कहीं जाकर छिप गया था. बदमाशों के जाने के बाद वह कोतवाली में फोन किए. अस्पताल में रतन चंद्र का हाल जानने के लिए पुलिस अधिक्षक रविशंकर छवि, एसपी सिटी केशवचंद्र गोस्वामी, सीओ सिटी उदयराज सिंह वगैरह पुलिस अधिकारी पहुंचे थे.